सरकार पर गरजी इन्दिरा, बोली जल्द अपने हाथों में ले स्टेडियम

 


 



हल्द्वानी। गौलापार स्थित मुख्य स्टेडियम का निर्माण पूर्ण हुए करीब तीन वर्ष हो चुके है। स्टेडियम को बनाने वाली कार्यदायी संस्था सरकार को इसे  हैण्डओवर करने के लिए कई गुजारिशों के बाद तीन नोटिस भी दे चुकी है। लेकिन सरकार है कि ठीक इसके विपरीत प्राइवेट स्टेडियम को किराये पर लेकर खेलों का आयोजन करा रही है। यदि सरकार ने जल्द मुख्य स्टेडियम अपने हाथों में नहीं लिया तो हल्द्वानी का युवा वर्ग सड़को पर आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा। यह बात नेता प्रतिपक्ष डा. इन्दिरा हृदयेश ने अपने आवास पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बनायी गयी एक कमेटी ने स्टेडियम में कुछ खामियों का वर्णन किया है। मैं यह बताना चाहूंगी कि स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण हुए करीब 3 वर्ष बीत चुके है। यदि किसी नये घर को तीन वर्षों से लावारिश अवस्था मंे छोड़ दिया जाय तो वह निश्चित रूप से खण्डहर का रूप अख्तियार कर लेगा। उन्होंने कहा कि स्टेडियम को बनाने में जनता का करीब ढ़ाई सौ करोड़ रूपया लगा है। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह जल्द से जल्द स्टेडियम को अपने हाथों मंे ले ले। एक सवाल के जबाब में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि इस सरकार में कोई आईएसबीटी आस्तित्व में आएगा। उन्होंने पंचायत चुनाव धन बल का प्रयोग करने का आरोप भाजपा पर लगाया।