चोरो ने तीन दुकानों के ताले तोड़ व्यापारियों की नींद उड़ाई
 

हल्द्वानी। एक रात में   तीन दुकानो के ताले तोड़ कर चोरो ने हजारो की नगदी ही नहीं उड़ाई बल्कि व्यापारियों की नींद भी हराम कर दी। इस घटना ने मंगलपड़ाव चोकी पुलिस की रात्रि चोकसी की पोल खोलकर रख दी है। इधर  मामला जल्द न खुलने की स्थिति में मंगलपड़ाव पुलिस पर गाज गिरना तय माना जा है। मामले में अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर सौपी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रियासत हुसेन निवासी गौजाजली की मंगलपड़ाव में चिकन शॉप है। उसी के बगल में  इकरार हुसेन के अन्डो की दूकान तथा जगदीश का  नमक का गोदाम है, बीती रात चोरो ने दोनों दुकानों के साथ ही नमक के गोदाम का भी ताला तोड़ दिया चिकन शॉप व अन्डो की दुकान से  हजारो की नकदी गायब बताई जा रही है जबकि नमक के गोदाम से कुछ भी नही गया। मंगलपड़ाव चोकी से कुछ ही दुरी पर घटी इस घटना से व्यापारी वर्ग में तो असन्तोष पनप ही रहा है वही पुलिस की रात्रि चौकसी की भी पोल खुल गई है।