हल्द्वानी। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर के मैदान में आगामी 18 से 20 अक्टूबर तक तीन दिवसीय अभिव्यक्ति कार्यशाला के तत्वाधान में आवाहन 2019 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी अभिव्यक्ति कार्यशाला के महासचिव मनोज चन्दोला ने एक बैकट हाल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि अभिव्यक्ति कार्यशाला के तत्वाधान में आयोजित होने वाला तीन दिवसीय आवाहन 2019 कार्यक्रम में पहले दिन लोक उत्सव के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न हिस्सों की सांस्कृतिक झलक को प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद भी कार्यक्रम में पहुचने वाले लोग ले सकेगें। कार्यक्रम के दूसरे दिन सास्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उत्तराखण्ड के लोक गायक अपनी प्रस्तुती देंगे। कार्यक्रम के तीसरे व अन्तिम दिन लोक झंकार के माध्यम से नयी पीढ़ी के लिए लोक गीतों के फ्यूजन की प्रस्तुती होगी। जिसमें युवा गायक पुराने पहाड़ी गीतों को नये संगीत में ढ़ाल कर अनोखे रूप से प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक पहुचकर इसे सफल बनाने की अपील की।