आवाहन 2019: बोले अतिथि हमारी संस्कृति ही हमारी विरासत 

 


 


 


 


 


 



 


 


गिरीश चन्दोला


हल्द्वानी। उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति के विविध रूप लोक उत्सव 'आवाहन 2019' के कार्यक्रमों में देखने को मिल रहे है। तीन दिनों तक चलने वाले आवाहन कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद अजय भट्ट ने लोक सांस्कृतिक झांकियों की यात्रा को हरी झंडी ही दिखाकर नहीं किया अपितु पूरी यात्रा में शामिल भी रहे। वही पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर में सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष डाॅ इन्दिरा हृदयेश ने किया। जहां स्केल के बालकलाकारों के साथ ही लोक कलाकारों ने देर रात तक अपनी प्रस्तुतियांें के दमाल से लोगों की वाहवाही भी लूटी। लोक कलाकरों ने पहाड़ी गीतों से भाबर व पहाड़ को जोड़ा। सांसद अजय भट्ट ने आवाहन 2019 कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को लोक संस्कृति को अपनी पीढ़ी तक पहुचाने के लिए भी आग्रह किया वही आयोजकों को भी बधाई दी। भट्ट ने कहा कि आज की पीढ़ी बताना जरूरी है कि  हमारे झोड़ा, चाचरी, भागनोल, जागर, लोकगीत, शकुन आखर जैसे कई पारपंरिक लोक कलाएं है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम नई पीढ़ी को अपनी मूल जड़ हस्तांतरित करें। वही नेता प्रतिपक्ष डा. इन्दिरा हृदयेश ने लोक उत्सव कार्यक्रम को आने वाली पीढ़ी के लिए महत्वपूर्ण बताया। कहा कि समय - समय पर ऐसे कार्यक्रम हमें और आने वाली पीढ़ी को जोड़ने में अपना अहम योगदान देते है। कार्यक्रम की शुरूआत नैब के बच्चों ने हम करें अभिनन्दन ... स्वागत गीत से प्रारम्भ किया गया। वही दीक्षांत और वेंडी स्कूल के बच्चों ने नंदा सुनंदा, नंदा राजजात यात्रा की प्रस्तुति दी। दूसरी और देर रात तक लोक गायकों ने अपनी जादूई आवाज से लोगों का खूब मन मोहा। सत्येंन्द्र फन्द्रियाल, गोपाल मठपाल, प्रहलाद मेहरा, पूरन रावत, हीरा सिंह राणा, रेशमा शाह, गोबिन्द दिगारी, आशा नेगी आदि लोक गायकों ने देर रात तक अपने गीतों से लोगों की खूब तालियां बटोरी। 
इस मौके पर समिति संयोजक मनोज चन्दोला ने बताया कि लोक उत्सव आवाहन 2019 कार्यक्रम का आयोजन देश के विभिन्न शहरों मुम्बई, दिल्ली आदि में किया जाता रहा है। इस वर्ष कार्यक्रम उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में आयोजित किया गया है। जिसमें राज्य के नन्हें मुन्ने कलाकारों से लेकर लोक गायकों को भी मंच प्रदान किया गया है और साथ ही पहाड़ की नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से रूबरू कराने का भी प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर चारू तिवारी, प्रकाश भट्ट, गिरीश, प्रवीण रौतेला, मुकेश कुगशाल, हंसा अमोला, गोविन्द पंत, संजय, लक्ष्मण खाती, आशिमा पाण्डेे, भावना पंत आदि संयोजक मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे।


अपनी संस्कृति को लेकर बच्चों में दिखा अजब उत्साह


हल्द्वानी। 5000 हजार से भी अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने लोक उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग कर शोभा यात्रा के माध्यम से अपनी संस्कृति को उजागर किया। बच्चों ने विभिन्न तरह की पहाड़ी परिधानों और नाच गाने की कई विधाओं को शोभा यात्रा के दौरान प्रदर्शित भी किया।